'बूथों पर 300 करोड़ नकद खर्च करने जा रही AAP, हम EC से करेंगे शिकायत', संदीप दीक्षित का बड़ा दावा

Delhi Assembly Election 2025 : संदीप दीक्षित ने कहा कि 'अगर ये आंकड़े सही हैं और पूरे दिल्ली के बूथों को अगर जोड़ दिया जाए तो आम आदमी पार्टी 300 करोड़ रुपए नकद खर्च करने जा रही है। नकदी की बात सही है तो पता चल जाएगा कि कौन सा घोटाला हुआ। शराब घोटाले का पैसा कहां गया, यह कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है। इस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।'

Sandeep Dikshit

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित होने से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाया है। नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि AAP पूरे दिल्ली में बूथों के प्रबंधन में 300 करोड़ रुपए की नकद राशि खर्च करने जा रही है। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। दीक्षित ने कहा कि घोटालों का पैसा कहां गया, यह बताने की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को यदि लगता है कि प्रशासनिक रूप से यदि कोई गलत काम किया जा रहा है तो इसकी शिकायत वे कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम यदि गलत हैं या नाम काटे गए हैं तो उसमें सुधार या नाम जुड़वाने की एक व्यवस्था है। बात यह है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर काम तो कर नहीं रहे। इनके 90 प्रतिशत लोग पैसा लेकर काम करते हैं। पैसे लेकर कोई मन से काम थोड़े ही करेगा। मैंने बहुत जगहों AAP पार्टी के लोगों को घूमते-फिरते देखा है। जब इनसे पूछो तो यह बताते हैं कि इन्हें एक दिन का 600 रुपए मिलते हैं।'

केवल नई दिल्ली सीट पर 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे-दीक्षित

दीक्षित ने कहा कि 'केवल नई दिल्ली सीट पर ये लोग चुनाव में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद खर्च करेंगे। मुझे पता चला है कि पूरी दिल्ली में 300 करोड़ खर्च होने जा रहे हैं। हर बूथ पर 12 लोगों को आम आदमी पार्टी तैनात की है। 40 से 45 दिन इन्हें काम करना है। प्रत्येक कर्मी को 600 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे। अगर ये आंकड़े सही हैं और पूरे दिल्ली के बूथों को अगर जोड़ दिया जाए तो आम आदमी पार्टी 300 करोड़ रुपए नकद खर्च करने जा रही है। नकदी की बात सही है तो पता चल जाएगा कि कौन सा घोटाला हुआ। शराब घोटाले का पैसा कहां गया, यह कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है। इस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।'

यह भी पढ़ें- Delhi Final Voter List: दिल्ली में कितने वोटर हैं? जारी हुई फाइनल वोटर लिस्ट

23 फरवरी को समाप्त होगा विधानसभा का कार्यकाल

आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मंगलवार अपराह्न दो बजे प्रेस वार्ता बुलाई है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं। दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं। दिल्ली में इस बार मुख्य चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, AAP और कांग्रेस के बीच है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited