'बूथों पर 300 करोड़ नकद खर्च करने जा रही AAP, हम EC से करेंगे शिकायत', संदीप दीक्षित का बड़ा दावा

Delhi Assembly Election 2025 : संदीप दीक्षित ने कहा कि 'अगर ये आंकड़े सही हैं और पूरे दिल्ली के बूथों को अगर जोड़ दिया जाए तो आम आदमी पार्टी 300 करोड़ रुपए नकद खर्च करने जा रही है। नकदी की बात सही है तो पता चल जाएगा कि कौन सा घोटाला हुआ। शराब घोटाले का पैसा कहां गया, यह कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है। इस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।'

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित होने से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाया है। नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि AAP पूरे दिल्ली में बूथों के प्रबंधन में 300 करोड़ रुपए की नकद राशि खर्च करने जा रही है। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। दीक्षित ने कहा कि घोटालों का पैसा कहां गया, यह बताने की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को यदि लगता है कि प्रशासनिक रूप से यदि कोई गलत काम किया जा रहा है तो इसकी शिकायत वे कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम यदि गलत हैं या नाम काटे गए हैं तो उसमें सुधार या नाम जुड़वाने की एक व्यवस्था है। बात यह है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर काम तो कर नहीं रहे। इनके 90 प्रतिशत लोग पैसा लेकर काम करते हैं। पैसे लेकर कोई मन से काम थोड़े ही करेगा। मैंने बहुत जगहों AAP पार्टी के लोगों को घूमते-फिरते देखा है। जब इनसे पूछो तो यह बताते हैं कि इन्हें एक दिन का 600 रुपए मिलते हैं।'

केवल नई दिल्ली सीट पर 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे-दीक्षित

दीक्षित ने कहा कि 'केवल नई दिल्ली सीट पर ये लोग चुनाव में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद खर्च करेंगे। मुझे पता चला है कि पूरी दिल्ली में 300 करोड़ खर्च होने जा रहे हैं। हर बूथ पर 12 लोगों को आम आदमी पार्टी तैनात की है। 40 से 45 दिन इन्हें काम करना है। प्रत्येक कर्मी को 600 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे। अगर ये आंकड़े सही हैं और पूरे दिल्ली के बूथों को अगर जोड़ दिया जाए तो आम आदमी पार्टी 300 करोड़ रुपए नकद खर्च करने जा रही है। नकदी की बात सही है तो पता चल जाएगा कि कौन सा घोटाला हुआ। शराब घोटाले का पैसा कहां गया, यह कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है। इस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।'

End Of Feed