नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं

Delhi Assembly Election 2025: संदीप दीक्षित ने कहा कि 'जाहिर है कि नई दिल्ली सीट पर मेरा मुकाबला अरविंद केजरीवाल से होगा। स्वभाविक है कि मैं उनसे सवाल पूछूंगा और उन्हें जवाबदेह बनाऊंगा। अरविंद केजरीवाल के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं है। अगली सरकार बिना कांग्रेस के संभव नहीं है, यह बात मैं आज ही स्पष्ट कर देना चाहता हूं।'

दिल्ली में फरवरी में होंगे विधानसभा चुनाव।

Sandeep Dixit : नई दिल्ली सीट से कांग्रेस का उम्मीदार घोषित किए जाने पर संदीप दीक्षित ने गुरुवार को कहा कि वह टिकट देने के लिए पार्टी को धन्यवाद देते हैं। दीक्षित ने कहा कि दिल्ली के लोग आज भी शीला दीक्षित के विकास कार्यों की याद करते हैं। हमारा काम दिल्ली के लोगों का विश्वास फिर से जीतना और उन्हें भरोसा देना है कि उनके सपनों को केवल कांग्रेस ही पूरा कर सकती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं।

मैं केजरीवाल से सवाल पूछूंगा-संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कहा कि 'जाहिर है कि नई दिल्ली सीट पर मेरा मुकाबला अरविंद केजरीवाल से होगा। स्वभाविक है कि मैं उनसे सवाल पूछूंगा और उन्हें जवाबदेह बनाऊंगा। अरविंद केजरीवाल के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं है। अगली सरकार बिना कांग्रेस के संभव नहीं है, यह बात मैं आज ही स्पष्ट कर देना चाहता हूं।' कांग्रेस नेता ने कहा कि वह बीते 10 सालों से केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं लेकिन उन्होंने आज तक उनके प्रश्नों का जवाब नहीं दिया है। दिल्ली के सीएम आगे भी उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे। केजरीवाल दिल्ली सीट से विधायक हैं, आम आदमी पार्टी ने अभी इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि AAP के संयोजक इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

देवेंद्र यादव को बादली से टिकट

केजरीवाल ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली से दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को पराजित किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है। वह पहले भी इस सीट विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री को द्वारका से उम्मीदवार बनाया गया है।

End Of Feed