'अब यूपी आने से नहीं लगता डर', डांसर सपना चौधरी ने CM योगी आदित्‍यनाथ को बताया बेस्‍ट मुख्‍यमंत्री

Sapna Chaudhary News: सपना चौधरी का 2018 में कानपुर में शो था जिसमें काफी हिंसा हुई थी। इसके बाद सपना काफी निराश हुईं, लेकिन हाल ही में उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था की काफी तारीफ की है।

​Sapna Choudhary, Sapna Choudhary in Ballia, Sapna Choudhary heaps praise at uttar pradesh cm, yogi adityanath, sapna choudhary i feel safe in up now, सपना चौधरी

सपना चौधरी और योगी आदित्‍यनाथ।

Sapna Chaudhary News: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के यूं तो हजारों लोग दीवाने हैं, लेकिन सपना चौधरी किसकी फैन हैं..ये सवाल कई बार लोगों के ज़हन में आता होगा। तो हम बता देते हैं कि सपना आखिर किसकी फैन हैं ?..दरअसल, सपना ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि, बतौर मुख्‍यमंत्री उन्‍हें योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) काफी ज्‍यादा पसंद हैं। हरियाणा की फेमस डांसर ने उत्‍तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर व्‍यवस्‍था को लेकर योगी आदित्‍यनाथ की खूब की तारीफ की। बता दें कि, यूपी के बलिया में इन दिनों ददरी मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें शिरकत करने के लिए सपना यहां आई हुई थीं और सीएम योगी की व्‍यवस्‍था से काफी प्रभावित दिखीं।

अब यूपी में नहीं लगता डर

बलिया के ददरी मेला में पहुंची सपना ने सीएम योगी के बारे में कहा कि, 'वे (योगी आदित्‍यनाथ) बहुत ही अच्‍छे मुख्‍यमंत्री हैं। उनके कार्यकाल में यूपी में काफी बदलाव हुए हैं। पहले यूपी में कोई शो करने में बहुत डर लगता था क्‍योंकि यहां पर आए दिन दंगा-फसाद, मारपीट होती थी और गुंडाराज दिखता था। हालांकि मैं अब ये सब चीजें यहां नहीं देखती और काफी सुरक्षित महसूस करती हूं।' इस दौरान सपना ने भोजपुरी भाषा पर भी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की और कहा कि, उनकी भोजपुरी की मां की तरह है। वे बिहार जुड़ी हैं और बिहार के लोगों का उन्‍हें खूब प्‍यार मिला है।

जब कानपुर में सपना हुईं निराश

बिग बॉस-12 से प्रसिद्धि मिलने के बाद सपना चौधरी का एक शो यूपी के कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में हुआ था। इस इवेंट में कनपुरियों ने उनका स्‍वागत काफी अच्‍छे से किया। हालांकि जिस समय सपना परफॉर्म कर रही थीं उसी समय टिकट न मिलने से नाराज कुछ कुछ दर्शकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इसे देखते हुए रात आठ बजकर पांच मिनट पर ही शो को रद करने की घोषणा हो गई तो वहां पर कुछ अराजक तत्‍वों ने पथराव कर दिया। सपना के बाउंसर ने उन्‍हें किसी तरह बचाया और स्‍टेज से उतारा, जिसके बादसपना काफी निराश हुईं और कहा था कि, 'जैसा सोचा था वैसा नहीं पाया..अब कानपुर आने के लिए सोचना पड़ेगा।' हालांकि अब सपना ने योगीराज में यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की जमकर तारीफ की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited