'अब यूपी आने से नहीं लगता डर', डांसर सपना चौधरी ने CM योगी आदित्‍यनाथ को बताया बेस्‍ट मुख्‍यमंत्री

Sapna Chaudhary News: सपना चौधरी का 2018 में कानपुर में शो था जिसमें काफी हिंसा हुई थी। इसके बाद सपना काफी निराश हुईं, लेकिन हाल ही में उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था की काफी तारीफ की है।



सपना चौधरी और योगी आदित्‍यनाथ।

Sapna Chaudhary News: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के यूं तो हजारों लोग दीवाने हैं, लेकिन सपना चौधरी किसकी फैन हैं..ये सवाल कई बार लोगों के ज़हन में आता होगा। तो हम बता देते हैं कि सपना आखिर किसकी फैन हैं ?..दरअसल, सपना ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि, बतौर मुख्‍यमंत्री उन्‍हें योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) काफी ज्‍यादा पसंद हैं। हरियाणा की फेमस डांसर ने उत्‍तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर व्‍यवस्‍था को लेकर योगी आदित्‍यनाथ की खूब की तारीफ की। बता दें कि, यूपी के बलिया में इन दिनों ददरी मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें शिरकत करने के लिए सपना यहां आई हुई थीं और सीएम योगी की व्‍यवस्‍था से काफी प्रभावित दिखीं।

अब यूपी में नहीं लगता डर

बलिया के ददरी मेला में पहुंची सपना ने सीएम योगी के बारे में कहा कि, 'वे (योगी आदित्‍यनाथ) बहुत ही अच्‍छे मुख्‍यमंत्री हैं। उनके कार्यकाल में यूपी में काफी बदलाव हुए हैं। पहले यूपी में कोई शो करने में बहुत डर लगता था क्‍योंकि यहां पर आए दिन दंगा-फसाद, मारपीट होती थी और गुंडाराज दिखता था। हालांकि मैं अब ये सब चीजें यहां नहीं देखती और काफी सुरक्षित महसूस करती हूं।' इस दौरान सपना ने भोजपुरी भाषा पर भी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की और कहा कि, उनकी भोजपुरी की मां की तरह है। वे बिहार जुड़ी हैं और बिहार के लोगों का उन्‍हें खूब प्‍यार मिला है।

जब कानपुर में सपना हुईं निराश

बिग बॉस-12 से प्रसिद्धि मिलने के बाद सपना चौधरी का एक शो यूपी के कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में हुआ था। इस इवेंट में कनपुरियों ने उनका स्‍वागत काफी अच्‍छे से किया। हालांकि जिस समय सपना परफॉर्म कर रही थीं उसी समय टिकट न मिलने से नाराज कुछ कुछ दर्शकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

End Of Feed