Barabanki News: बाराबंकी में पिकनिक मनाकर लौट रही स्कूल बस पलटी, चार बच्चों की मौत; करीब दर्जनभर घायल
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल बस बच्चों और शिक्षकों को लेकर शैक्षिक भ्रमण से लौट रही थी, इस दौरान अचानक एक बाइक आ गई जिसके चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
स्कूल बस पलटी।
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार शाम को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हुई है और करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। बाराबंकी के एएसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि एक स्कूल बस छात्रों और शिक्षकों के साथ शैक्षिक भ्रमण से लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे में चार बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले के आलाधिकारी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस की मदद जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि हम पांच लोग बच्चों को लेकर शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ गए थे। शैक्षिक भ्रमण सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद हम लोग वापस सूरतगंज की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हुई और रोड के किनारे जा पलटी।
मौके पर अधिकारी मौजूद
एएसपी सीएन सिन्हा ने कहा कि आज शाम 5:30 से 6 बजे के बीच देवा फतेहपुर रोड पर एक स्कूल बस बच्चों और शिक्षकों को लेकर शैक्षिक भ्रमण से लौट रही थी, इस दौरान अचानक एक बाइक आ गई जिसके चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि इसमें चार लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः बाराबंकी में सामूहिक धर्मांतरण के खिलाफ बड़ा एक्शन, आरोपी पादरी समेत 10 लोग गिरफ्तार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited