शिक्षक ने 6 घंटे की ड्यूटी में तीन घंटे खेला गेम, अचानक DM ने खंगाला फोन; किए गए सस्पेंड

यूपी के एक स्कूल में अचनाक से डीएम चेकिंग के लिए पहुंचे। जहां एक शिक्षक को 6 घंटे की ड्यूटी में तीन घंटे मोबाइल पर गेल खेलने के कारण सस्पेंड कर दिया गया। वहीं कई शिक्षकों की और भी गलतियां पाई गई, जिसे लेकर डीएम ने नाराजगी जताई है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • स्कूल में अचानक पहुंचे डीएम
  • 6 घंटे के ड्यटी में 3 घंटे गेम खेलता शिक्षक
  • Dm के आदेश पर गए सस्पेंड

संभल से एक मामला सामने आया है। जिसमें एक स्कूल में डीएम राजेंद्र पैन्सिया के निरीक्षण करने के दौरान पता चला कि एक शिक्षक ने छह घंटे की ड्यूटी में तीन घंटा मोबाइल में गेम खेला है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण में अन्य शिक्षिकों की भी गलतियां सामने आई हैं। गांव शरीफपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रेम गोयल ने 6 घंटे की ड्यूटी के दौरान तीन घंटे मोबाइल का इस्तेमाल किया। 1.17 घंटे कैंडी क्रश गेम खेला। जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया। बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया शरीफपुर गोशाला में पशुओं की मौत की सूचना पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

अचानक Dm पहुंचे स्कूल

जिसके बाद दोपहर में लौटते समय वह गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए। डीएम ने स्कूल में तैनात शिक्षक प्रेम गोयल का मोबाइल चेक किया तो पाया कि शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान करीब तीन घंटे मोबाइल चलाकर बिताए। शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान 1.17 घंटे कैंडी क्रश गेम खेला, बाकि 1.43 मिनट सोशल मीडिया और काल करके बिताया।

End Of Feed