Rudrapur: नशे में धुत पुलिसकर्मी की भाजपा नेता के हाथापाई, एक दूसरे को लगाए जमकर थप्पड़

Rudrapur: उत्तराखंड के रुद्रपुर में भाजपा नेता और नशे में धुत पुलिसकर्मी के बीच एक बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें नेता ने पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिसकर्मी निलंबित कर मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

Rudrapur

नशे में धुत पुलिसकर्मी की भाजपा नेता के हाथापाई

Rudrapur: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति की हाथापाई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि हाथापाई के दौरान पुलिसकर्मी नशे में धुत था। मामले का संज्ञान लेने पर जब पुलिसकर्मी नशे में पाया गया तो तुरंत एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें पुलिसकर्मी से के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि भाजपा का एक नेता है।

पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की वायरल हो रही वीडियो रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मी का नाम हरवीर सिंह है और वह मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पुलिसकर्मी छुट्टी पर चल रहा था। लेकिन 14 फरवरी को हरवीर सिंह पुलिस यूनिफॉर्म में अटरिया रोड गया और वहां नशे में धुत पुलिसकर्मी ने किसी व्यक्ति का फोन छीन लिया, जिसकी सूचना भाजपा नेता राधेश शर्मा को दी गई।

सूचना मिलते ही राधेश शर्मा अपने समर्थकों समेत पहुंचे और दोनों में बहस हो गई। उसके बाद बीजेपी नेता ने हरवीर सिंह पर हाथ उठा दिया और हाथापाई शुरू हो गई। वीडियो में अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया है। मारपीट के दौरान बनाई गई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

नशे में धुत दारोगा निलंबित

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। जांच में घटना के समय नशे में धुत पाए गए पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया और मारपीट करने वाले भाजपा नेता समेत अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited