Uttarakhand: नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी टूरिस्ट, SDRF ने स्थानीय पुलिस के साथ किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली में नीलकंठ ट्रक पर चार विदेशी टूरिस्ट फंस गए थे। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गहन सर्च ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित तरीके से बद्रीनाथ लाया गया

4 विदेशी पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू

Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जनपद के श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में स्थित नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। मंगलवार देर रात थाना बद्रीनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि कुछ विदेशी पर्यटक नीलकंठ ट्रैक पर फंस गए हैं और उनकी सर्चिंग और रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मुख्य आरक्षी राहुल थापा के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू कर सुरक्षित बद्रीनाथ लाया गया

विषम परिस्थितियों और रात के अंधेरे में एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ट्रैकर्स की सर्चिंग के लिए गहन सर्च अभियान चलाया।टीम ने कड़ी मेहनत के बाद चारों विदेशी पर्यटकों को नीलकंठ ट्रैक पर ढूंढ लिया और उन्हें सुरक्षित तरीके से बद्रीनाथ लाया गया। पर्यटकों में स्पेन के रहने वाले जोसेफ (56), ब्राजील के रहने वाले पाउलो (39), रोड्रिगो (38) और डैनीलो शामिल हैं।

End Of Feed