हरिद्वार में गंगा नहाने गए कांवड़िए पानी में डूबे, SDRF के जवानों ने जान पर खेलकर बचाया; देखें वीडियो

हरिद्वार में एसडीआरएफ की टीम ने कांगड़ा घाट से करीब 15 और प्रेम नगर घाट से एक कांवड़िए को नदी में नहाते समय डूबने से बचाया। आज बड़ी संख्या में कांगड़ा घाट पर कांवड़िए स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव में सभी बह गए। जिन्हें एसडीआरएफ के जवानों ने जान पर खेल के बचाया।

कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया

Haridwar Kawariya News: कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों का गंगा स्नान के समय डूबने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है। आज हरिद्वार में कई कांवड़ियों को पानी में डूबने से बचाया गया। कांगड़ा घाट पर कांवड़िए नहा रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव के साथ करीब 15 कांवडिए बह गए। मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने उनकी जान बचाई। इसके अलावा प्रेम नगर घाट पर भी एक कांवड़ियां डूब रहा था, जिसकी जान बचाई गई। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

घाट पर बड़ी संख्या में नहा रहे थे कांवड़िए

हरिद्वार में आज बड़ी संख्या में कांवड़िए कांगड़ा घाट पर नहा रहे थे। इस घाट पर पानी का तेज बहाव होता है, जिस वजह से एसडीआरएफ की एक यूनिट घाट पर तैनात थी। पानी के तेज बहाव के चलते सभी कांवड़िए बहने लगे थे। तभी एसीडीआरएफ के जवानों ने नदी में छलांग लगाई और अपनी जान पर खेलकर डूब रहे कांवड़ियों की जान बचाई।
End Of Feed