India 2nd Largest Expressway: अभी Delhi-Mumbai Expressway नहीं है देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, कोई और ही नंबर 1

India 2nd Largest Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। 1350 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे जब बनेगा, तब नंबर एक होगा। लेकिन मौजूदा समय में कोई और ही एक्सप्रेसवे है जो नंबर एक है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 701 किमी है। चलिए जानते हैं -

ये है देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

India 2nd Largest Expressway: देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन सा है? इसमें अब कोई सस्पेंस नहीं है, क्योंकि हर कोई जानता है कि 1350 किमी लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा Expressway है। लेकिन क्या आप दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का नाम जानते हैं? हालांकि, अभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, इसलिए मौजूदा समय में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कोई और ही है।

मौजूदा नंबर वन समृद्धि महामार्ग

निश्चित तौर पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जब बनकर तैयार हो जाएगा तो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। लेकिन मौजूदा समय में सबसे लंबा यानी नंबर वन एक्सप्रेसवे समृद्धि महामार्ग है, जिसे नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है। इस एक्सप्रेसवे के आधिकारिक नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है। इसे महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे-2 भी कहा जाता है।

हालांकि, अभी मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इसको शुरुआत में 6 लेन के साथ खोला गया, जिसे बाद में 8 लेन का भी किया जा सकता है। 701 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे में महाराष्ट्र के दो प्रमुख शहरों या कहें दो राजधानियों मुंबई और नागपुर को करीब लाता है। नागपुर महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा शहर भी है। महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) ने इस एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे का काम इसी साल जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है।

End Of Feed