Adi Kailash Yatra: इस दिन से शुरू होगा आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण, अक्टूबर में भी करा सकेंगे बुकिंग

Adi Kailash Yatra 2024: उत्तराखंड में मौसम सामान्य होने की तरफ है। लिहाजा, आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए अक्टूबर माह में भी बुकिंग चालू रहेगी।

आदि कैलाश

Adi Kailash Yatra 2024: आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से शुरू होगा। तीर्थयात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धारचूला में आधार शिविर के प्रभारी एवं विकास निगम के एक अधिकारी धन सिंह बिष्ट ने बताया कि मई और जून में यात्रा के पहले चरण के दौरान 20,000 तीर्थयात्री आदि कैलाश चोटी के दर्शन के लिए पहुंचे। यात्रा को मानसून की शुरुआत में निलंबित कर दिया गया था। मानसून में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा अधिक होने के कारण यह मार्ग असुरक्षित हो जाता है।

तीर्थयात्रियों का जत्था धारचूला पहुंचेगा

बिष्ट ने कहा कि यात्रा के दूसरे चरण के लिए 25 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 25 सितंबर को धारचूला पहुंचेगा। आधार शिविर से जत्थे को आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शनार्थ तीन दिनों के लिए गूंजी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में भी यात्रा जारी रहेगी और बुकिंग के आधार पर इसे नवंबर तक बढ़ाया जा सकता है।
End Of Feed