सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी वंदे भारत की शुरुआत, देखें रूट और टाइमिंग
आज से सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई। इस रूट पर सप्ताह में छह दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।
Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह इस रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस रूट पर वंदे भारत चलने को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दो कार्यकालों में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देकर रेलवे को काफी महत्व दिया गया है।
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके अलावा अन्य कई परियोजनाओं की शुरुआत की गई।
सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी और इसकी शुरुआत आज (13 मार्च) से विशाखापट्टनम और सिकंदराबाद के बीच हुई। वहीं, सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच 15 मार्च से नई वंदे भारत की शुरुआत होगी। ट्रेन संख्या 20707 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम सुबह 5.05 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
वंदे भारत ट्रेन।
इन स्टेशनों पर रुकेगी नई वंदे भारत ट्रेन
वहीं, ट्रेन संख्या 20708 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी। नई वंदे भारत ट्रेन वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, राजमुंदरी और सामलकोट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
पूरी क्षमता के साथ चल रही वंदे भारत
बता दें कि ट्रेन में 530 यात्रियों की क्षमता वाले सात एसी चेयर कार कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच हैं। फिलहाल यह ट्रेन 100 प्रतिशत से अधिक यात्रियों के साथ लगातार चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited