सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी वंदे भारत की शुरुआत, देखें रूट और टाइमिंग

आज से सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई। इस रूट पर सप्ताह में छह दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह इस रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस रूट पर वंदे भारत चलने को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दो कार्यकालों में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देकर रेलवे को काफी महत्व दिया गया है।

सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके अलावा अन्य कई परियोजनाओं की शुरुआत की गई।

सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी और इसकी शुरुआत आज (13 मार्च) से विशाखापट्टनम और सिकंदराबाद के बीच हुई। वहीं, सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच 15 मार्च से नई वंदे भारत की शुरुआत होगी। ट्रेन संख्या 20707 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम सुबह 5.05 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

End Of Feed