J&K में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, आतंकियों के प्रेशर कुकर IED ब्लास्ट योजना का हुआ खुलासा
JK News: त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान बेस्ड आतंकी प्रेशर कुकर में आईईडी लगाकर ब्लास्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
दिवाली से पहले आतंकियों का प्रेशर कुकर प्लान
JK News: पूरे भारत में दिवाली को लेकर उत्साह का माहौल है। त्योहार मनाने के लिए लोग अपने-अपने घरों को सजा रहे हैं। बाजारों की रौनक भी देखने लायक है। इस बीच पाकिस्तानी आतंकी इसमें खलल डालने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट में साफ तौर पर जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान हैंडलर्स प्रेशर कुकर में IED फिट कर डेटोनेटर और जिलेटिन स्ट्रिक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रेक पर बड़ा हमला कर सकते हैं।
पाकिस्तानी आतंकी साउथ रेलवे के तमाम रेलवे ट्रेक को नुकसान पहुचाने के लिए बड़े ब्लास्ट की तैयारी में हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा पहलगाम में सुरक्षा फोर्स - SF के ठिकानों पर भी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी हमले का प्लान बना रहे हैं। इस खबर के बाद जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना अलर्ट मोड में आ गई है। त्योहारों के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। क्योंकि इस दौरान आतंकी गतिविधियां बढ़ जाती हैं। इन गतिविधियों को कम करने के लिए और किसी बढ़ी घटना को होने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है। जो दिन रात बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्मा उठाते हैं।
सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास आज भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया है। एक दिन पहले भी एक गांव से गुजर रहे तीन आतंकियों को ढेर किया गया था। इस तरह की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। हर तरफ निगरानी की जा रही है।
(रिपोर्ट - अनुज मिश्रा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
पैदल यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां जा रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
Gurugram: 12 साल के बच्चे पर तान दी बंदूक...फिर कूदी पत्नी और...
UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited