Jammu-Kashmir: पुंछ में अमित शाह की रैली, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम, स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल

Jammu-Kashmir News: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज अमित शाह पांच जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वह अमति शाह के आने पर बेहद खुल हैं।

पुंछ में अमित शाह की चुनावी

Jammu-Kashmir News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। पांच दिनों के भीतर ये उनका दूसरा दौरा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज अमित शाह चुनावी रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से स्थानीय लोग बहुत खुश है। यहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में पर्व जैसा माहौल है।

स्थानीय लोगों में अमित शाह के आगमन का उत्साह

अमित शाह के दौरे को लेकर स्थानीय लोग का कहना है कि जैसे किसी पर्व के दिन उत्साह होता है, वैसा आज उत्साह देखने को मिल रहा है। अमित शाह ने हम लोगों के लिए पहाड़ी स्टेट्स देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में विकास के बहुत सारे काम किया हैं। हम मजबूती से भाजपा के समर्थन में खड़े है और भाजपा उम्मीदवार को हम जीताकर ही भेजेंगे।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed