Chhattisgarh: नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद, सुरक्षा बलों ने नाकाम किए नक्सलिओं के मंसूबे

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 15 आईईडी कुकर बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे नाकाम कर दिए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इन्हें लगाया। सुरक्षा बलों द्वारा सभी आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है।

IED Bomb

आईईडी कुकर बम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जवानों ने 15 आईईडी कुकर बम बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने सभी आईडी को डिफ्यूज कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सर्च के दौरान एक साथ 15 आईईडी बरामद की गई हो। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को लगाया था।

बिहार में भी चार आईईडी प्रेशर बम बरामद

इससे पहले बिहार की औरंगाबाद में भी चार प्रेशर आईईडी विस्फोटक बरामद हुए थे। औरंगाबाद जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन ने संयुक्त छापेमारी अभियान में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस को नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन-205 ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।

3-4 किग्रा वजन के प्रेशर आईईडी

इसी क्रम में चकरबंधा के नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से चार प्रेशर आईईडी बरामद किए गए। इनमें से तीन का वजन तीन किलोग्राम और एक का चार किलोग्राम था। पुलिस ने बताया कि बरामद आईईडी को जंगल में ही सुरक्षात्मक तरीके से नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मदनपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस और कोबरा बटालियन ने सहैया पहाड़ और अंजनवा पहाड़ पर भी संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इसमें मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा गांव के समीप सहैया पहाड़ के नजदीक छोटी पहाड़ी से एक मैगजीन सहित कार्बाइन और 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited