Chhattisgarh: नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद, सुरक्षा बलों ने नाकाम किए नक्सलिओं के मंसूबे

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 15 आईईडी कुकर बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे नाकाम कर दिए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इन्हें लगाया। सुरक्षा बलों द्वारा सभी आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है।

आईईडी कुकर बम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जवानों ने 15 आईईडी कुकर बम बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने सभी आईडी को डिफ्यूज कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सर्च के दौरान एक साथ 15 आईईडी बरामद की गई हो। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को लगाया था।

बिहार में भी चार आईईडी प्रेशर बम बरामद

इससे पहले बिहार की औरंगाबाद में भी चार प्रेशर आईईडी विस्फोटक बरामद हुए थे। औरंगाबाद जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन ने संयुक्त छापेमारी अभियान में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस को नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन-205 ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।

3-4 किग्रा वजन के प्रेशर आईईडी

End Of Feed