Bilaspur News: धन की वर्षा का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों से बलात्कार, पाखंडी बाबा सहित 5 लोग गिरफ्तार

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वीय शक्तियों से धन की वर्षा करने का झांसा देकर एक पाखंडी बाबा ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ने पुलिस में मामला दर्ज किया। पुलिस ने पाखंडी बाबा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दैवीय शक्तियों से धन की वर्षा करने का झांसा देकर एक बाबा ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया स्वयंभू बाबा के नाम से जाने-जाने वाले एक व्यक्ति और उसके पांच साथियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने ये भी बताया कि जिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है वह मात्र 14 वर्ष की है। पुलिस ने लड़कियों के अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में 43 वर्षीय स्वयंभू बाबा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

दैवीय शक्तियों से धन की वर्षा का दिया झांसा

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्वयंभू बाबा कुलेश्वर सिंह राजपूत उर्फ कुमार उर्फ पंडित ठाकुर और उसके सहयोगी गणेश साहू (52), कन्हैया (40), धनिया बंजारे (42) और महिला हुलसी रात्रे (30) के रूप में की है। उन्होंने आगे बताया कि बंजारे और रात्रे ने बिलासपुर में रहने वाले पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की थी और उन्हें बिलासपुर जिले के स्वयंभू बाबा राजपुत की दैवीय शक्तियों के बारे में बताया था। उन्होंने परिवार को दैवीय शक्तियों के माध्यम से धन की वर्षा कराने का लालच दिया था। उन्होंने बच्चियों के परिवार से कहा कि बाबा कुंवारी लड़कियों की पूजा करवाता है, जिसके बाद धन की वर्षा होती है। ये सुनते ही परिवार वाले लड़कियों के साथ बाबा के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बंजारे और रात्रे दोनों लड़कियों और उनके परिवार को बिलासपुर में स्थित गणेश साहू के आवास पर ले गए।

पुलिस ने बताया कि गणेश साहू के घर पर इस आरोपी पाखंडी बाबा ने दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही उन्हें धमकी भी दी। इस पाखंडी बाबा इस घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपी पाखंडी बाबा ने परिवार के सदस्यों को 2 और 4 हजार रुपये देते हुए कहा कि धन वर्षा में इतने ही पैसों की वर्षा हुई है। घर लौटने के दौरान घटना की शिकार हुई दोनों बच्चियों ने परिवार को घटना की पूरी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने में मामला दर्ज कराया।

End Of Feed