Hyderabad: SI ने किया सुसाइड, उत्पीड़न से तंग आकर खाया कीटनाशक; अस्पताल में मौत

एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने कीटनाशक खाकर सुसाइट कर लिया। कार्यस्थल पर कथित उत्पीड़न के बाद उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले कीटनाशक खाया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आइए जानें पूरा मामला-

प्रतिकात्मक तस्वीर

Hyderabad: तेलांगना में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने कीटनाशक खाकर सुसाइट कर लिया। कार्यस्थल पर कथित उत्पीड़न के बाद उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले कीटनाशक खाया था। रविवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी श्रीरामुला श्रीनिवास (38) भद्राद्री कोठागुडेम जिले के अश्वरावपेट पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। सब-इंस्पेक्टर श्रीरामुला श्रीनिवास ने अपने वरिष्ठ अधिकारी और चार सहकर्मियों के उत्पीड़न से तंग आकर 30 जून को महबूबाबाद में कीटनाशक खा लिया।

उत्पीड़न से परेशान था SI

जिसके बाद हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वारंगल जिले के निवासी सब-इंस्पेक्टर के परिवार में उनकी पत्नी, सात साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। मजिस्ट्रेट ने दलित पुलिस अधिकारी का बयान दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों के बारे में जानकारी दी।

End Of Feed