खौफनाक! तीन राज्य, छह हत्याएं; गुजरात के वलसाड से सीरियल किलर गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात के वलसाड से पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कई वारदातों को अंजाम दिया है। उसके ऊपर हत्या और रेप जैसे कई मामले दर्ज हैं-

गुजरात के वलसाड से सीरियल किलर गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले में 19 वर्षीय लड़की से बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक ‘सीरियल किलर’ ने छठी हत्या का जुर्म भी कूबूल कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुजरात के दभोई में इस साल जून में छठी हत्या की थी।

19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की रेप के बाद हत्या

हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी राहुल जाट को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 14 नवंबर को 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा का शव मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान जाट ने इस अपराध से पहले चार और हत्याएं किए जाने की बात स्वीकार की थी। पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा, ‘‘उसने अब छठी हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने एक दृष्टिबाधित युवक की हत्या की थी।’’

End Of Feed