गुजरात की नर्मदा नदी में नहाते वक्त छह बच्चों समेत सात डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात की नर्मदा नदी में नहाने के दौरान सात लोग डूब गए। इनमें छह बच्चे शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सांकेतिक फोटो। (PTI)

गुजरात में नर्मदा जिले के पोइचा गांव में मंगलवार को छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति नर्मदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन लापता हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई।

नर्मदा में सात लोग डूबे

नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है।"

End Of Feed