कोलकाता में कूड़े के ढेर में महिला का सिर मिलने से मचा हड़कंप, धड़ तलाश रही पुलिस

Kolkata Murder Case: कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह कूड़े के ढेर में धड़ से रहित एक मानव सिर पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण उपनगरीय संभाग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय पुलिस थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मानव सिर को जांच के लिए एम. आर. बांगुर अस्पताल भिजवाया गया है।

Bengal Police

बंगाल पुलिस (फाइल फोटो)

Kolkata Murder Case: कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह कूड़े के ढेर में धड़ से रहित एक मानव सिर पाया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए संदेह जताया कि यह सिर किसी 35 से 40 वर्ष की महिला का हो सकता है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरा शव या शव के अन्य अंग बरामद नहीं हुए हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक बैग देखा जिसमें धड़ से रहित मानव सिर रखा हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण उपनगरीय संभाग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय पुलिस थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मानव सिर को जांच के लिए एम. आर. बांगुर अस्पताल भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत

धड़ की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय संभाग) बिदिशा कलिता ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि कूड़े के ढेर से एक मानव अंग बरामद किया गया है। शरीर के शेष अंगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि हालांकि मामले को सुलझाने के लिए पीड़ित की पहचान बहुत अधिक जरूरी है, लेकिन फिलहाल कोलकाता पुलिस के जांचकर्ता हमलावर की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। शहर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बरामदगी स्थल से जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटे हुए सिर पर चोट के निशान और खून के धब्बों से यह पता चलता है कि हत्या उसके बरामद होने के 12 घंटे के भीतर ही की गई होगी, लेकिन हत्या के सही समय का पता पोस्टमार्टम जांच के बाद ही लग सकेगा।

यह भी पढ़ें: नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी, रायपुर हवाई अड्डे पर हुई आपातकालीन लैंडिंग

जांच में जुटे खोजी कुत्ते

पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से शव के अन्य अंग का पता लगाने के प्रयास किया। ये खोजी कुत्ते पुलिस को सिर मिलने के स्थान से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक अपार्टमेंट तक ले गए।

जांचकर्ताओं ने ‘अपार्टमेंट’ में करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहने वाले लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की। बाद में अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर दो कांस्टेबल को तैनात किया गया ताकि आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 95 के पार्षद तपन दासगुप्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों से एक प्लास्टिक बैग में मानव अंग होने की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और इसके बाद मैंने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने को इसकी सूचना दी।’’

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited