Shahdol में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद! रेत से लदे ट्रैक्टर ने ASI को रौंदा, दो आरोपी गिरफ्तार

शहडोल में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने एएसआई को रौंदकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। एएसआई दो पुलिसकर्मियों के साथ फरार वारंटी को पकड़ने के लिए गए थे। उन्होंने रेत का अवैध परिवहन देख ट्रैक्टर को रुकवाया, तभी ट्रैक्टर चालक ने एएसआई को कुचल दिया।

crimee

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचला

Shahdol News: शहडोल में रेत माफियाओं के अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने ASI को रौंद डाला। जिससे मौके पर ही एएसआई की मौत हो गई। एएसआई महेंद्र बागरी दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ फरार वारंटी को पकड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान रेत का अवैध परिवहन देख ट्रैक्टर को रुकवा रहे थे, तभी ड्राइवर ने ट्रैक्टर को पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ा दिया। इस दौरान अन्य दो पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचा ली। लेकिन एएसआई को ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल और रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना का मास्टर माइंड रेत माफिया पिता सुरेंद्र सिह फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं फरार आरोपी के ऊपर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।

ब्यौहारी थाने में तैनात थे एएसआई

शहडोल में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां देर रात को ब्यौहारी थाने में तैनात ASI महेंद्र बागरी अपने साथी ASI गया प्रसाद कन्नौजी और आरक्षक संजय दुबे के साथ फरार वारेंटी को पकड़ने के लिए निकले थे। एएसआई महेंद्र बागरी ने संमधिन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को देख पूछताछ के लिए ड्राइवर राज रावत कोल को रोका। लेकिन तभी ड्राइवर ने तेज स्पीड ट्रैक्टर से एएसाई को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि एएसआई गया प्रसाद कन्नौजी ने ड्राइवर को तुरंत पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले ट्रैक्टर ड्राइवर और रेत माफिया पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 302,379,414,34 ,4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 201,47 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एडीजी ने फरार आरोपी के खिलाफ इनाम की घोषणा भी की है। फरार आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध रेत चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - Sawai Madhopur Road Accident: सवाई माधोपुर में एक भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

शहडोल में यह कोई पहली घटना नहीं है, जहां रेत उत्खनन की कार्रवाई करने गए अधिकरियों को ट्रैक्टर से कुचल कर रेत माफियाओं ने मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हाल में रेत का उत्खनन रोकने गए एक पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं दो दिन पहले अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को खनिज विभाग के अमले के कब्जे से माफियाओं ने छुड़ा लिया और वहां से भाग गए, जिनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited