शाहजहांपुर में ढाबे पर खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत
यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरी जा रही एक बस शाहजहांपुर पर एक ढाबे पर रुकी। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मार दी और उसी पर पलट गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है।

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा
Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बस के ऊपर ट्रक के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरी जा रही थी। यह बस शाहजहांपुर में एक ढाबे पर खाने-पीने के लिए रुकी। तभी पीछे से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया।
पूर्णांगिरी में दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
बस में सवार सभी लोग सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के जेठा गांव के निवासी थी। ये सभी लोग उत्तराखंड के पूर्णांगिरी में देवी माता के दरबार में दर्शन के लिए जा रहे थे। जब बस शाजहांपुर में खुटार थाना क्षेत्र में पहुंची, तो ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस को ढाबे के पास रोका। जिसके बाद कुछ श्रद्धालु ढाबे में खाने के लिए चले गए और कुछ लोग बस में ही बैठे रहे, जबकि कुछ लोग बस के बाहर टहल रहे थे। तभी गिट्टी से लदा हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गया और उस पर पलट गया। जिससे कई श्रद्धालु उसके नीचे भी दब गए। इस हादसे में 11 लोग की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें - Delhi Baby Centre Fire: विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 6 नवजात बच्चों की मौत
क्रेन से बस को किया गया सीधा
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को उठाकर सीधा किया गया। जिसके बाद घायलों को बाहर निकलाकर अस्पताल भेजा गया। जिसमें कई की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना ने बताया कि रात 11 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि खुटार थाना क्षेत्र में एक बस ढाबे पर खड़ी है, जिस पर एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। उन्होंने इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने के बारे में बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

गर्मी-उमस से बेहाल यूपी... दिन में हीटवेव का अलर्ट, रातें भी भट्टी जैसी तप रहीं; आखिर कब मिलेगी राहत?

आज का मौसम, 16 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: हीटवेव की चपेट में यूपी, राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी; दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?

युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर

Delhi : मुंडका में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited