Shahjahanpur: बदमाश ने दारोगा की छीनी पिस्टल, कोतवाल ने मारी गोली; हुआ बुरा हाल

यूपी के शाहजहांपुर में थाना रामचंद्र मिशन की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे अशरफ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

लुटेरे अशरफ का एनकाउंटर

शाहजहांपुर: थाना रामचंद्र मिशन की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर को पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आया लुटेरा अशरफ इतना शातिर है कि जब पुलिस टीम उसे अपने साथ ले जाकर उसके बताए गए ठिकाने पर तमंचा बरामद करने पहुंची तो शातिर अशरफ दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। बदमाश अशरफ के फायर से टीम के कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। तभी थाना रामचंद्र मिशन के कोतवाल सी पी शुक्ला ने अपनी पिस्टल से लुटेरे अशरफ को गोली मारकर घायल कर दिया।

शख्स से लूटे थे 50 हजार

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 12 जून को स्कूटी सवार दो लुटेरों ने सत्यपाल नाम के शख्स को लिफ्ट देने के बहाने अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और फिर नेशनल हाईवे से होते हुए रोजा मंडी के पास सहारा ग्राउंड में ले जाकर तमंचे के बल पर उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए। लूट की घटना के बाद पीड़ित सत्यपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। तत्काल एसपी ने लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाईं। तभी कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक लुटेरा नेशनल हाईवे-24 पर बस का इंतजार कर रहा है।

दारोगा से छीनी पिस्टल

थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लुटेरे अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश अशरफ ने पुलिस को बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में उसने तमंचा और कारतूस नेशनल हाईवे किनारे झाड़ियों में छिपा दिया है। जब देर रात पुलिस टीम अशरफ को लेकर उसकी बताई गई जगह पर तमंचा बरामद करने पहुंची तभी अचानक शातिर ने दरोगा सत्येंद्र सिंह की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर करने लगा। उसी दौरान थाना रामचंद्र मिशन के कोतवाल चंद्र प्रकाश शुक्ला ने अपनी पिस्तौल से बदमाश अशरफ को गोली चला दी। फिलहाल, घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

End Of Feed