Mathura News: मथुरा जाएंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर के करेंगे दर्शन

आदित्य ठाकरे सोमवार को मथुरा का दौरा करेंगे। आदित्य मथुरा में श्यामा श्याम मंदिर के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Aditya Thackeray

27 नवंबर को मथुरा का दौरा करेंगे आदित्य ठाकरे

तस्वीर साभार : भाषा

Mathura News: महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यटन व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे सोमवार को मथुरा में स्थित श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को यह जानकारी दी।

श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के अनावरण कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

आदित्य ठाकरे कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में भी दर्शन करेंगे। बयान के अनुसार, ठाकरे मथुरा में स्थित लगभग पांच सौ वर्ष पुराने श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे। बयान में कहा गया है कि ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर, श्याम घाट पर स्थित विरासत मंदिर है, जिसका एन आर अल्लूरी के नागार्जुन फाउंडेशन की मदद से चतुर्वेदी के प्रयासों से हाल में जीर्णोद्धार किया गया है। बयान में कहा गया है कि 16वीं शताब्दी की शुरुआत में वल्लभाचार्य (1479-1531) ने इसे स्थापित किया था और विट्ठलनाथ जैसे उनके उत्तराधिकारियों ने इसका विस्तार किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited