Ladli Behna Yojana: महिलाओं को शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा, लाडली बहना योजना में हुए ये बदलाव

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में कुछ अहम संशोधन किए हैं, जिसका सीधा लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने वाली विवाहित महिलाओं की आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है। कैबिनेट ने योजना के लिए किन-किन संशोधन को मंजूरी दी है आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं।

शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना में किया संशोधन

Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली बहना योजना में कुछ अहम संशोधन किए हैं, जिसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा। दरअसल, शिवराज कैबिनेट ने लाडली योजना के तहत लाभ पाने वाली विवाहित महिलाओं की उम्र घटाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इस योजना का लाभ लेने वाली विवाहित महिलाओं की आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है।

ट्रैक्टर धारक परिवार की महिलाओं को भी मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना में 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं के साथ ट्रैक्टर धारक परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ दिए जाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। 10 सितम्बर की किश्त में इन महिलाओं को इस संशोधन का लाभ मिलेगा। इस संशोधन के बाद 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं के खाते में भी हर महीने 1 हजार रुपये आएंगे।

सीएम शिवराज ने मार्च में शुरू की थी लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 मार्च, 2023 को राज्य की महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' शुरुआत की थी। प्रदेश की महिलाओं को इस योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। महिलाओं के अकाउंट में 1 हजार रुपये प्रतिमाह सीधे भेजे जाते हैं। आपको बता दें, लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिल सकता है। इनमें सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाएं और विधवा महिलाएं सशर्त पात्र होती हैं। मंगलवार को कैबिनेट ने योजना में संशोधन किए हैं। आपको बताते हैं कि इन संशोधन के बाद योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन योग्य होगा।

End Of Feed