अयोध्‍या में सुविधाओं का महाकुंभ, 35 जगहों पर मिलेगा फ्री भोजन, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की खास व्‍यवस्‍था

Ayodhya Ram Mandir News Today: देश के सभी प्रांतों से विशेषज्ञ अयोध्‍या पहुंचेंगे और यहां पर भंडारों का संचालन करेंगे। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि, अयोध्‍या में कुछ स्‍थानों पर एक जनवरी, 2024 से तो कुछ स्‍थानों पर 10 जनवरी से भंडारों का आयोजन होने लगेगा।

​ram mandir pran pratishtha, shri ramjanmbhoomi teerth kshetra, free food in ayodhya, ram mandir opening date, ram mandir darshan in ayodhya, ayodhya news, ayodhya news today, ram mandir news today

राममंदिर। (तस्‍वीर साभार: X)

Ayodhya Ram Mandir News Today: अयोध्‍या में करोड़ों हिन्‍दुओं की आस्‍था का प्रतीक प्रभु श्रीराम का भव्‍य मंदिर आकार ले चुका है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नियत हो चुकी है, अतिथियों को निमंत्रण दिया जा चुका है और तमाम तैयारियां जारी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के उत्‍सव में रामभक्‍तों की सुविधा के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। तैयारियों की इस कड़ी में तय किया गया है कि, रामनगरी में संपूर्ण देश के खास व्यंजनों की उपलब्धता होगी। ट्रस्‍ट रामनगरी अयोध्‍या में 35 स्‍थानों पर फ्री भोजन की व्‍यवस्‍था कर रहा है। ये विशेष व्‍यवस्‍था देश के विभिन्न राज्‍यों में भंडारा संचालित करने वालों के साथ मिल कर की जा रही है।

एक जनवरी से शुरू होगा भंडारा

कहा जा रहा है कि, देश के सभी प्रांतों से विशेषज्ञ अयोध्‍या पहुंचेंगे और यहां पर भंडारों का संचालन करेंगे। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि, अयोध्‍या में कुछ स्‍थानों पर एक जनवरी, 2024 से तो कुछ स्‍थानों पर 10 जनवरी से भंडारों का आयोजन होने लगेगा। ये जिम्‍मेदारी विश्‍व हिन्‍दू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह 'पंकज' को दी गई है। वहीं, इनके साथ सहमंत्री चिंतामणि सिंह सहयोगी भूमिका निभाएंगे।

35 स्थलों पर भंडारे

राजेंद्र सिंह 'पंकज' का कहना है कि, रामनगरी में कुल 35 स्थलों पर भंडारे कराए जाएंगे। यहां पर देश और दुनिया से आए तमाम रामभक्‍त फ्री भोजन ग्रहण कर सकेंगे। एक बार में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग सुविधा ले सकें इसलिए 35 स्‍थानों पर भंडारे होंगे। इनमें से अधिकांश स्थलों को देखा जा चुका है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि तकरीबन एक लाख भक्‍तों को प्रतिदिन भोजन उपलब्‍ध हो सके इसकी व्‍यवस्‍था की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited