अयोध्‍या में सुविधाओं का महाकुंभ, 35 जगहों पर मिलेगा फ्री भोजन, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की खास व्‍यवस्‍था

Ayodhya Ram Mandir News Today: देश के सभी प्रांतों से विशेषज्ञ अयोध्‍या पहुंचेंगे और यहां पर भंडारों का संचालन करेंगे। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि, अयोध्‍या में कुछ स्‍थानों पर एक जनवरी, 2024 से तो कुछ स्‍थानों पर 10 जनवरी से भंडारों का आयोजन होने लगेगा।

राममंदिर। (तस्‍वीर साभार: X)

Ayodhya Ram Mandir News Today: अयोध्‍या में करोड़ों हिन्‍दुओं की आस्‍था का प्रतीक प्रभु श्रीराम का भव्‍य मंदिर आकार ले चुका है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नियत हो चुकी है, अतिथियों को निमंत्रण दिया जा चुका है और तमाम तैयारियां जारी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के उत्‍सव में रामभक्‍तों की सुविधा के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। तैयारियों की इस कड़ी में तय किया गया है कि, रामनगरी में संपूर्ण देश के खास व्यंजनों की उपलब्धता होगी। ट्रस्‍ट रामनगरी अयोध्‍या में 35 स्‍थानों पर फ्री भोजन की व्‍यवस्‍था कर रहा है। ये विशेष व्‍यवस्‍था देश के विभिन्न राज्‍यों में भंडारा संचालित करने वालों के साथ मिल कर की जा रही है।

एक जनवरी से शुरू होगा भंडारा

कहा जा रहा है कि, देश के सभी प्रांतों से विशेषज्ञ अयोध्‍या पहुंचेंगे और यहां पर भंडारों का संचालन करेंगे। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि, अयोध्‍या में कुछ स्‍थानों पर एक जनवरी, 2024 से तो कुछ स्‍थानों पर 10 जनवरी से भंडारों का आयोजन होने लगेगा। ये जिम्‍मेदारी विश्‍व हिन्‍दू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह 'पंकज' को दी गई है। वहीं, इनके साथ सहमंत्री चिंतामणि सिंह सहयोगी भूमिका निभाएंगे।

End Of Feed