उत्तराखंड में तैयार होने से पहले ही सिग्नेचर ब्रिज धराशायी, 70 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बन रहे पहले सिग्नेचर ब्रिज धराशायी हो गया। इस सिग्नेचर ब्रिज को करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद से कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

घटनास्थल की तस्वीर।

Signature Bridge Collapses: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के समीप नरकोटा गांव में ऑल वेदर सड़क पर बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

जानमाल का नुकसान नहीं

बताया जा रहा है कि जब ब्रिज का हिस्सा ढहा, तो उस दौरान उसके अगल-बगल मजदूर मौजूद थे। लेकिन, ब्रिज के टूटने की आहट समझते ही वे वहां से भाग गए, इससे वह सुरक्षित बच गए। यह ब्रिज बद्रीनाथ ऑल वेदर सड़क पर बन रहा है। वहीं, पुल के क्षतिग्रस्त होने से आरसीसी कंपनी पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

फ्रेम को पहुंचा नुकसान

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर का सिग्नेचर ब्रिज बनाया जा रहा है। पुल के ऊपरी फ्रेम को तैयार किया जा रहा था। इसी बीच पुल के रुद्रप्रयाग की तरफ का टावर ढह गया। इससे फ्रेम को भी काफी नुकसान हुआ है।
End Of Feed