Rajasthan News: सीकर में तेज रफ्तार कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग, जिंदा जले 7 लोग

Rajasthan News: सीकर में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण कार में आग लग गई और सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।

सीकर में ट्रक से टकराई कार

Rajasthan Accident: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसके बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई। जिसके कारण गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और सात लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मेरठ के निवासी थे। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। साथ ही मृतकों की भी पहचान की जा रही है।

हिसार की ओर जा रही थी कार

पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आर्शीवाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन में भंयकर आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये और कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की झुलसकर मौत हो गई।

आग बुझाने के प्रयास जारी

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे है। इस हादसे के बाद जाम की स्थिति भी देखने को मिली। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को वहां से हटा दिया।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed