Sitapur News: मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या, RTI कार्यकर्ता होना कहीं मौत का कारण तो नहीं!

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके में एक मंदिर से बुधवार को एक पुजारी का शव बरामद किया गया।

Sitapur RTI Worker murder

फाइल फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

सीतापुर: जिले के महमूदाबाद इलाके में एक सनसनी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। बुधवार को एक मंदिर से एक पुजारी का शव मिलने से हड़कंप का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, पुजारी के शरीर पर चोट के निशान है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी उसकी पीटकर हत्या की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुजारी के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

आरटीआई कार्यकर्ता थे पुजारी

पुलिस ने बताया कि घटना गांव मल्लपुर की है। मृतक की पहचान विजय दास (50) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि दास अपने परिवार से दूर मंदिर में रहते थे। दास के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और कहा कि चूंकि वह एक आरटीआई कार्यकर्ता थे, ऐसे में प्रभावशाली लोग उन्हें मारना चाहते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited