Siwan News: AIMIM नेता के हत्याकांड पर एसपी का बड़ा खुलसा, जेल में रची गई थी साजिश
Siwan News: सीवान में AIMIM के नेता आरिफ जमाल हत्याकांड में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एसपी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड की साजिश जेल में रची गई थी।
AIMIM नेता आरिफ जमाल हत्याकांड में एसपी का बड़ा खुलासा
Siwan News: सीवान के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन - AIMIM के नेता आरिफ जमाल की एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह सीवान पार्टी के जिला अध्यक्ष थें। गोली लगने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आरिफ जमाल पर गोली चलाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। इसी दौरान एसपी ने आरिफ जलाला हत्याकांड मामले पर एक बड़ा खुलासा किया है।
हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तारजमाल हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर एसपी ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जमाल हत्याकांड मामले में शामिल दो आरोपियों को सीवान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। साथ ही एसपी ने इस घटना के पीछे किसका हाथ है उसकी जानकारी भी दी। पुलिस ने जमाल हत्याकांड में जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी आसावा थाना क्षेत्र के करमौल निवासी उदय नाथ मिश्रा के पुत्र राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा और एमएच नगर हसनपुर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव के पुत्र रोहित यादव उर्फ लाडला के रूप में जाना जाता है।
इसके बाद एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों ने पिछले दो दिनों में एक नहीं तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। जहां एक तरफ ये जमाल हत्याकांड में शामिल थे, वहीं दूसरी तरफ इन अपराधियों ने स्टेशन रोड पर स्थित ग्लास की दुकान और एमएम कॉलोनी में फायरिंग भी की थी। जमाल हत्याकांड के मामले के साथ फायरिंग को पुलिस ने एक चुनौती के रूप में देखा और एक्शन लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और उसी दौरान प्राप्त एक गुप्त सूचना के माध्यम से हत्याकांड की घटना में शामिल दोनों अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देशी पिस्टल, 6 जिंदा गोली, 1 किलो चरस, 2 मोबाइल और 1660 रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने तीनों घटना में शामिल होने की बात को स्वीकार किया और साथ ही हत्याकांड मामले पर एक बड़ी सूचना पुलिस को दी। इन अपराधियों ने बताया कि किसके इशारे पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
जेल से रची गई हत्या की साजिश
सीवान पुलिस को अपराधियों के साथ पूछताछ के दौरान एक बड़ी जानकारी मिली। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि किस के कहने पर आरिफ जमाल की हत्या की गई है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीवान जेल में बंद कुख्यात अपराधी रिशू पांडेय के इशारों पर गोली मारकर जमाल की हत्या की गई है। एसपी ने बताया कि एक दिन पहले जब आरिफ जमाल फास्ट फूड अपनी दुकान पर खड़े थे तभी बाइक पर आए तीन लोगों ने उस पर गोली चलाई थी। अब पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited