Bihar: ASI की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Araria ASI Death Case: बिहार के अररिया जिले में बुधवार देर रात हुई एएसआई की हत्या मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अररिया पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एएसआई की मौत मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं।

ASI की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार
Araria ASI Death Case: बिहार के अररिया जिले में बुधवार देर रात हुई एएसआई की हत्या मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अररिया पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एएसआई की मौत मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला
बीती रात को पकड़े गए एक अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एएसआई बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: बेटी की लव मैरिज से नाराज था परिवार; हत्या के बाद अंतिम संस्कार करने का आरोप; पुलिस ने 3 घंटे में कुछ यूं सुलझाया केस
बेहोश होकर गिर गए थे ASI
अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार ने गुरुवार को बताया कि एएसआई का नाम राजीव रंजन है। उन्होंने बताया कि फूलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में देर रात एक पुलिस दल द्वारा पकड़े गए अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि इस मामले में दोषी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल द्वारा उक्त गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज का मौसम, 19 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें; IMD ने जारी किया पटना के मौसम का पूर्वानुमान

गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों की ई-चार्जिंग का नया दौर; जल्द ही 20 जगहों पर PPP मॉडल बनकर होंगे तैयार

मुंबई-गोवा हाईवे पर दर्दनाक हादसा; तेज रफ्तार बनी तीन यात्रियों की मौत की वजह!

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने दी बदनाम करने की धमकी, भाई ने दोस्तों संग मिलकर की हत्या, 4 गिरफ्तार

Solapur Fire: सोलापुर के MIDC क्षेत्र में टॉवल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited