बिहार में बड़ा हादसा: शादी की खुशियों में लगी आग, लड़की पक्ष के 6 लोगों की जलकर मौत ; मातम में डूबा गांव
बिहार के दरभंगा में शादी वाले घर में टेंट में भीषण आग लग गई, जिससे लड़की पक्ष के 6 लोगों की जलकर मौत हो गई।
दरभंगा में आग से 6 की मौत
बिहार : दरभंगा में गुरुवार की रात एक बड़ा भयावह हादसा हो गया। यहां शादी वाले घर में भीषण आग लग गई, जिससे लड़की पक्ष के 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। एक साथ दर्दनाक मौतों से गांव में मातम पसरा हुआ है। देखते ही देखते शादियों की खुशियां मातम में बदल गईं। यह घटना तब हुई, जब शादी समारोह के लिए लगाए गए टेंट में अचानक धू-धूकर आग जलने लगी और कई लोग टेंट के अंदर ही फंसे रह गए, जिसमें से बुरी तरह झुलसे 6 की मौत हो गई। घटना जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेरा थाना क्षेत्र स्थित अंतोर गांव की बताई जा रही है।
आतिशबाजी से भड़की चिंगारी
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात अंतोर गांव निवासी छगन पासवान की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बारात पक्ष पड़ोसी के घर में ठहरा हुआ थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के जश्न के दौरान पार्टी में जमकर आतिशबाजी चल रही थी और लोग नाच गा रहे थे। उधर, लोग टेंट के नीचे खाने में व्यस्त थे। इसी दौरान पटाखों की चिंगारी से टेंट में आग लग गई। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया और इसमें कई लोग फंस गए।
गैस सिलेंडर में ब्लास्ट
बताते हैं कि विकराल रूप से लगी आग ने घटनास्थल पर मौजूद सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। अफरी-तफरी के बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इतना ही नहीं जनरेटर चलाने के लिए लाया गया डीजल भी मौके पर था, जिसकी वजह से आग और भड़क गई और बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए। इसमें से लड़की पक्ष के 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम और गम पसरा हुआ है। फिलहाल, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited