इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़
शिमला में स्केटिंग का जमाना लौट आया है। जैसे ही शिमला में बर्फबारी हुई, स्केटिंग के दीवाने शिमला पहुंचने लगे। लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई। बता दें कि इस रिंक में आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है-
इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा स्केटिंग का जमाना
Shimla News: अगर आप शिमला घूमने आए है और बर्फ के दीदार नही हो रहे है और आप बर्फ में आनंद लेना चाहते है तो ये आपकी हसरत पूरी हो जाएगी। शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई। इस रिंक में आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। बुधवार को सुबह पहला सेशन आइस स्केटिंग का किया गया, जहां पर लोग सुबह ही आइस स्केटिंग करने के लिए पहुंचे।
आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू
बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद शिमला में तापमान में भी काफी गिरावट आई थी, जिसके चलते आइस स्केटिंग रिंग में अच्छी बर्फ जम गई है और आइस स्केटिंग क्लब द्वारा आज सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू किया गया। सुबह कड़ाके की ठंड के बीच में स्थानीय लोग स्केटिंग करने के लिए पहुंचे। काफी लोग स्केटिंग करते हुए नजर आए अब नियमित रूप से शिमला में स्केटिंग सुबह और शाम होती रहेगी। फिलहाल अभी सुबह के समय ही स्केटिंग करवाई जा रही है। शाम के समय अगर तापमान कम रहता है, तो प्रबंधन द्वारा शाम के सेशन भी शुरू करवाए जाएंगे।
आइस स्केटिंग का इंतजार हुआ खत्म
आज सुबह स्केटिंग करने पहुंचे लोग काफी उत्साहित नजर आए लोगों का कहना था कि आइस स्केटिंग करने का साल भर से बेसब्री से इंतजार रहता है और आज जैसे ही सुबह यहां पर स्केटिंग की सूचना मिली तो वह स्केटिंग करने पहुंच गए। स्केटिंग करने पहुंचे लोगों का कहना है कि सर्दियों में शिमला में कोई भी एक्टिविटी करने के लिए नहीं होती है, ऐसे में यहां पर आइस स्केटिंग करने आते हैं। स्केटिंग करते हुए यहां पर ठंड का एहसास नहीं होता है।
लोगों ने सुनाया अपना अनुभव
वहीं, आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि रिंग में अच्छी खासी बर्फ जम गई है, जिसके चलते स्केटिंग आज से शुरू कर दी गई है। अगर मौसम साफ बना रहता है तो जल्द ही शाम के समय भी स्केटिंग करवाई जाएगी। फिलहाल अभी सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक स्केटिंग की जा रही है।
ये भी जानें- Azamgarh: श्रद्धालुओं से भरी वैन की ट्रॉली से टक्कर, एक महिला की मौत और 22 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
कितना देना होगा शुल्क?
शिमला आइस स्केटिंग क्लब द्वारा सदस्यता और शुल्क तय कर दिए है। सीनियर और जूनियर के लिए अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं। सीनियर के लिए पूरे सीजन की सदस्यता का शुल्क 3000 रुपये और जूनियर के लिए 1800 रुपये है। कपल सदस्यता का शुल्क 3500 रुपये रखा गया है। आकस्मिक स्केटिंग सत्र के लिए प्रति सत्र 300 रुपये का शुल्क रखा गया है। वहीं, पखवाड़ा सदस्यता सीनियर के लिए 1700 रुपये और जूनियर के लिए 900 रुपये में उपलब्ध है। स्केट्स किराये पर लेने के लिए सीनियर को 1500 रुपये और जूनियर को 1200 रुपये देने होंगे।
ये भी जानें-Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
सदस्यता पर 200 रुपये की छूट
सीसीएम हॉकी स्केट्स का शुल्क 2500 रुपये है, जो सीनियर और जूनियर दोनों के लिए एक समान है। इसके अलावा स्केट्स के लिए 3000 रुपये और सीसीएम हॉकी स्केट्स के लिए 7500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। क्लब ने यह भी घोषणा की है कि जूनियर सदस्यों, जिनके माता-पिता क्लब के सदस्य हैं, को पूरे सीजन की सदस्यता पर 200 रुपये की छूट दी जाएगी। गेस्ट के लिए भी अलग से शुल्क निर्धारित किए गए हैं। कार्ड खेलने वाले गेस्ट को 150 रुपये प्रति दिन और नॉन-प्लेइंग गेस्ट को 30 रुपये प्रति दिन शुल्क देना होगा। गेस्ट को सप्ताह में अधिकतम चार बार ही अनुमति दी जाएगी।
कब स्थापित हुआ था आइस स्केटिंग
बता दें शिमला कि लक्कड़ बाजार में स्थित रिंक एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है, जिसे 1920 में स्थापित किया गया था। यहां पर बड़ी बड़ी हस्तियों ने स्केटिंग की है। हर साल यह रिंक पर्यटकों और स्केटिंग प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। आज भी यहां पर प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited