इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़

शिमला में स्केटिंग का जमाना लौट आया है। जैसे ही शिमला में बर्फबारी हुई, स्केटिंग के दीवाने शिमला पहुंचने लगे। लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई। बता दें कि इस रिंक में आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है-

इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा स्केटिंग का जमाना

Shimla News: अगर आप शिमला घूमने आए है और बर्फ के दीदार नही हो रहे है और आप बर्फ में आनंद लेना चाहते है तो ये आपकी हसरत पूरी हो जाएगी। शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई। इस रिंक में आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। बुधवार को सुबह पहला सेशन आइस स्केटिंग का किया गया, जहां पर लोग सुबह ही आइस स्केटिंग करने के लिए पहुंचे।

आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू

बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद शिमला में तापमान में भी काफी गिरावट आई थी, जिसके चलते आइस स्केटिंग रिंग में अच्छी बर्फ जम गई है और आइस स्केटिंग क्लब द्वारा आज सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू किया गया। सुबह कड़ाके की ठंड के बीच में स्थानीय लोग स्केटिंग करने के लिए पहुंचे। काफी लोग स्केटिंग करते हुए नजर आए अब नियमित रूप से शिमला में स्केटिंग सुबह और शाम होती रहेगी। फिलहाल अभी सुबह के समय ही स्केटिंग करवाई जा रही है। शाम के समय अगर तापमान कम रहता है, तो प्रबंधन द्वारा शाम के सेशन भी शुरू करवाए जाएंगे।

End Of Feed