Sleeper Vande Bharat: इन शहरों के बीच जल्‍द ही चलने वाली है स्‍लीपर वंदे भारत एक्‍सप्रेस, ये रही डिटेल्‍स

Sleeper Vande Bharat: देश की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात राजस्‍थान को मिल सकती है। ये ट्रेन दिल्ली और मुंबई रूट के बीच शुरू की जा सकती है। इससे लंबे रूट की यात्रा करने वाले यात्रियों के समय की काफी ज्‍यादा बचत होगी।




स्‍लीपर वंदे भारत।

Sleeper Vande Bharat: केंद्र सरकार भारत के सभी शहरों को वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के नेटवर्क से जोड़ रही है। ऐसे में कई शहर अब भी वंदे भारत एक्‍सप्रेस की आस लगाए बैठे हैं। दरअसल, वंदे भारत एक्‍सप्रेस देश की पहली सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन है। अब तक कई राज्‍यों को वंदे भारत से जोड़ा जा चुका है। वहीं, पिछले वर्ष दिसंबर में अयोध्‍या से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अन्‍य रूट पर वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि, अयोध्‍या से आनंद विहार टर्मिनल और कटरा से दिल्‍ली के बाद अब एक और रूट विशेष स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेनन शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि, इसी महीने से इन ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है।

राजस्‍थान को वंदे भारत की सौगात

दैनिक भास्‍कर की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि, देश की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात राजस्‍थान को मिल सकती है। ये ट्रेन दिल्ली और मुंबई रूट के बीच शुरू की जा सकती है। कहा जा रहा है कि, जो लोग लंबे रूट की यात्रा करते हैं इस ट्रेन से उनके समय की काफी ज्‍यादा बचत होगी। बता दें कि, वर्तमान में चल रहीं वंदे भारत एक्‍सप्रेस में केवल एसी चेयर कार और एग्जिक्‍यूटिव क्‍लास की बोगियां हैं। अब यात्रीगण स्‍लीपर वंदे भारत में सोते हुए भी सफर कर सकेंगे।

दिल्‍ली-मुंबई रूट पर भी वंदे भारत

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, दिल्‍ली-मुंबई रूट पर भी स्‍लीपर वंदे भारत एक्‍सप्रेस की शुरुआत की जा सकती है। इस रूट पर अभी काम चल रहा है जिसका शुभारंभ मार्च से हो सकता है। इस ट्रेन की खासियत इसकी बोगियों में होगी क्‍योंकि में इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। स्‍लीपर वंदे भारत पर चढ़ने के लिए इसमें आरामदायक सीढ़ियां भी दी गई हैं। वहीं, ऑटोमैटिक डोर, वैक्यूम टॉयलेट्स, इंटरकम्युनिकेशन डोर भी होंगे। इन सबके अलावा 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली इस ट्रेन में बेहतर सस्पेंशन सिस्टम भी होगा।

End Of Feed