Himachal Snowfall: हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, इन जिलों में खतरा बढ़ा

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे आज और कल अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

Himachal Snowfall

हिमाचल में बर्फबारी

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान (Snowfall Prediction in Himachal) है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो रहा है। इससे आज और कल अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इस बीच कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति में एवलांच गिरने का भी खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

येले अलर्ट वापस ले लिया है

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का खासा प्रभाव है। इससे कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सात मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान जताया है। हालांकि पहले यलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब उसे वापस ले लिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सात मार्च के बाद दो से तीन दिन तक सूबे के लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत मिलेगी, लेकिन उसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने से मौसम खराब हो जाएगा।

बिजली के ट्रांसफार्मर बंद

वहीं, राज्य के जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी का ज्यादा अनुमान था वहां बिजली के ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए थे। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के कारण सोमवार को 650 सड़कें बंद रखी गईं थी। वहीं, चंबा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। लिहाजा, लाहौल-स्पीति जिले की स्पीति घाटी में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद हो गईं। वहीं, राज्य के जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी का ज्यादा अनुमान था वहां बिजली के ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited