Mumbai: सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप.. फिर दोस्त ने की हैवानियत; किशोरी का रेप कर लीं अश्लील तस्वीरें

महाराष्ट्र के ठाणे में सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता की कई अश्लील तस्वीरें भी निकाल लीं।

किशोरी से दुष्कर्म

ठाणे: सोशल मीडिया पर दोस्ती खतरनाक साबित हो रही है। कई लोग अनजान लोगों की मीठी-मीठी बातों में फंसकर अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। खासकर, लड़कियों के साथ ऐसी घटनाए अधिकतर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला ठाणे जिले का है। जहां, पुलिस ने 17 वर्षीय एक लड़की के बलात्कार के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले 24 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी और पीड़िता दोनों बदलापुर इलाके में एक ही इमारत में रहते हैं और दोनों 2021 में सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए दोस्त बने थे।

आपत्तिजनक तस्वीरें लीं

बदलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अक्टूबर 2021 से जून 2024 के बीच किशोरी से कथित रूप से बलात्कार किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी और कई बार उससे बलात्कार किया।

अधिकारी ने बताया कि इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने अंतत: पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर रविवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।

End Of Feed