अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो, यहां देखें

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां रामनगर के पास मर्चुला करीब एक बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। देखिए राहत-बचाव कार्य के वीडियो -

मर्चुला में राहत व बचाव कार्य का वीडियो

अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह हुए बस हादसे में अब तक 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। Timesnowhindi को स्थानीय पत्रकार से जानकारी मिली है कि अब मृतकों की संख्या 36 पहुंच चुकी है। पौड़ी से रामनगर रही बस मर्चुला के पास 200 मीटर गहरी खाई में नदी के पास गिर गई। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। खबर मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य चलाया गया।

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता IG निलेश आनंद बर्ने ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जानकारी दी कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 23 पहुंच गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे।

बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को तुरंत सड़क पर लाए और इलाज के लिए रामनगर सहित नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। खबर लिखे जाने तक भी राहत और बचाव कार्य जारी था।

End Of Feed