Solapur News: अब नई रिंग रोड से सोलापुरवासियों की आसान होगी जिंदगी, अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी रफ्तार

Solapur News: नए साल के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सोलापुरवासियों को 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड की सौगात दी है। ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई 45 किलोमीटर की रिंग रोड को सात ग्रामीण केंद्र देगांव, केगांव, बेलाती, सोरेगांव, कुंभारी, डोड्डी और कावथे को मुख्य सोलापुर शहर से जोड़ा गया है।

Solapur News

सोलापुरवासियों को मिला 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड

Solapur News: नए साल के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सोलापुर की जनता को 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड की सौगात दी है। इस सड़क परियोजना का लंबे समय से इंतजार कर रहे सोलापुर वासियों की नए रिंग रोड खुल जाने से जिंदगी आसान होगी। पिछले 12 सालों से सोलापुर में एम्बुलेंस चलाने वाले नीलेश म्हात्रे का कहना है कि इस नई सड़क के इस्तेमाल से वो मरीजों को कम समय में अस्पताल ले जा सकेंगे और कई जिंदगियां बचाने में उन्हे मदद मिल सकेगी। अपनी खुशी जाहिर करते हुए म्हात्रे ने कहा कि "यह न केवल मेरे लिए बल्कि सभी सोलापुरवासियों के लिए नए साल का सबसे अच्छा उपहार है। पहले खराब सड़क के चलते केगांव, देगांव और कुंभारी से मरीजों को हमारे सिविल अस्पताल तक ले जाने में 45 मिनट से अधिक समय लगता था। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए ये और भी बड़ी समस्या थी। अब, हम इन मरीजों को 15 मिनट से भी कम समय में अस्पताल पहुंचा सकेंगे। रिंग रोड से अब हम कई और जान बचा पाएंगे।"

सोलापुर के ग्रामीण क्षेत्रों को मिली कनेक्टिविटी

ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई 45 किलोमीटर की रिंग रोड को सात ग्रामीण केंद्र देगांव, केगांव, बेलाती, सोरेगांव, कुंभारी, डोड्डी और कावथे को मुख्य सोलापुर शहर से जोड़ा गया है। अकोले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सौरव शिंदे ने कहा कि "मैं अपने ट्रक में सीमेंट लेकर दोधी फाटा से होद्गी तक अक्सर सफर करता हूं। पहले, मुझे सोलापुर शहर में लगभग पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था क्योंकि भारी वाहनों को केवल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही चलने की अनुमति थी। अब, नई सड़क के साथ ये इंतजार ना के बराबर हो जायेगा। इसे काफी सुविधा होगी।''

पेशे से स्कूल वैन चालक प्रशांत तारलगत्थे मुख्य रूप से उस सुरक्षा को लेकर खुश हैं जिसके साथ वह छात्रों को उनके स्कूल तक पहुंचने में मदद करते हैं। तारलगत्थे ने कहा, "अब दूरी काफी कम हो गई है इसलिए माता-पिता को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। रिंग रोड सुरक्षित भी है इसलिए चिंतित माता-पिता द्वारा मुझे कॉल करना कम हो गया है।" सोलापुर के बाहरी हिस्से के कुल 5 खंड को सोलापुर शहर से आसानी से जोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने साल 2022 में ओजोनलैंड एमईपी कंपनी को सोलापुर रिंग रोड परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसे नियत समय में पूरा किया गया।

इस नए सड़क नेटवर्क से ना सिर्फ लोगों की आवाजाही में सुधार होगा बल्कि कृषि, वाणिज्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए अच्छी परिवहन प्रणाली से सोलापुर का सर्वांगीण विकास भी होगा। साथ ही इस बेहतर सड़क नेटवर्क से इलाके में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने में भी मदद मिलेगी। यही वजह है कि सोलापुर की जनता नए साल का ये तोहफा पाकर अपनी खुशी जाहिर कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Aruneel Sadadekar author

    अरुणील सदड़ेकर टाइम्स नाउ नवभारत में प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट हैं। 10 साल से वह पत्रकारिता की दुनिया में है और महाराष्ट्र की सियासत पर पैनी नजर रखते हैं...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited