Solapur News: अब नई रिंग रोड से सोलापुरवासियों की आसान होगी जिंदगी, अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी रफ्तार

Solapur News: नए साल के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सोलापुरवासियों को 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड की सौगात दी है। ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई 45 किलोमीटर की रिंग रोड को सात ग्रामीण केंद्र देगांव, केगांव, बेलाती, सोरेगांव, कुंभारी, डोड्डी और कावथे को मुख्य सोलापुर शहर से जोड़ा गया है।

सोलापुरवासियों को मिला 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड

Solapur News: नए साल के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सोलापुर की जनता को 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड की सौगात दी है। इस सड़क परियोजना का लंबे समय से इंतजार कर रहे सोलापुर वासियों की नए रिंग रोड खुल जाने से जिंदगी आसान होगी। पिछले 12 सालों से सोलापुर में एम्बुलेंस चलाने वाले नीलेश म्हात्रे का कहना है कि इस नई सड़क के इस्तेमाल से वो मरीजों को कम समय में अस्पताल ले जा सकेंगे और कई जिंदगियां बचाने में उन्हे मदद मिल सकेगी। अपनी खुशी जाहिर करते हुए म्हात्रे ने कहा कि "यह न केवल मेरे लिए बल्कि सभी सोलापुरवासियों के लिए नए साल का सबसे अच्छा उपहार है। पहले खराब सड़क के चलते केगांव, देगांव और कुंभारी से मरीजों को हमारे सिविल अस्पताल तक ले जाने में 45 मिनट से अधिक समय लगता था। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए ये और भी बड़ी समस्या थी। अब, हम इन मरीजों को 15 मिनट से भी कम समय में अस्पताल पहुंचा सकेंगे। रिंग रोड से अब हम कई और जान बचा पाएंगे।"

संबंधित खबरें

सोलापुर के ग्रामीण क्षेत्रों को मिली कनेक्टिविटी

संबंधित खबरें

ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई 45 किलोमीटर की रिंग रोड को सात ग्रामीण केंद्र देगांव, केगांव, बेलाती, सोरेगांव, कुंभारी, डोड्डी और कावथे को मुख्य सोलापुर शहर से जोड़ा गया है। अकोले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सौरव शिंदे ने कहा कि "मैं अपने ट्रक में सीमेंट लेकर दोधी फाटा से होद्गी तक अक्सर सफर करता हूं। पहले, मुझे सोलापुर शहर में लगभग पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था क्योंकि भारी वाहनों को केवल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही चलने की अनुमति थी। अब, नई सड़क के साथ ये इंतजार ना के बराबर हो जायेगा। इसे काफी सुविधा होगी।''

संबंधित खबरें
End Of Feed