सांप ने युवक को काटा, परिवार ने जिंदा होने की आस में गंगा में लटकाया; हैरान कर देगा मामला

बुलंदशहर में सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने की वजाय उसे गंगा में के पुल में बांधकर दो दिनों तक लटकाए रखा- आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

bulandshahr

अंधविश्वास में डूबे परिवार ने दो दिनों तक शव को लटका कर रखा

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। लेकिन, इनके परिवार वालों का अंधविश्वास तो देखिए कि युवक के मरने के बाद भी शव को दो दिनों तक गंगा में लटका कर रखा। अंधविश्वास में फंसे इन लोगों ने सारी हदें पार कर दी। दरअसल, उनको किसी ने बताया कि ऐसा करने से सांप का जहर उतर जाएगा। लेकिन, जब दो दिनों तक शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उसी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

सांप काटने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक मामला युवक थाना अनुपशहर के गांव जयरामपुर कुदेना के का रहने वाला था। वह 26 अप्रैल को 20 साल का युवक मतदान के करने के बाद खेत पर गया था। जहां सांप ने उसे काट लिया। जब परिवार वालों को इसके बारे में पता चला तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए। आराम न मिलने उसे झाड़-फूंक के लिए बायगीरों के पास ले जाया गया। लेकिन, उसकी हालत और बिगड़ रही थी।

ये भी पढ़ें- क्या आप भी ऐसे ही Google पर ढूंढते हैं डॉक्टर का नंबर, महिला ने गंवाए 75 हजार; अगला नंबर आपका है

अंधविश्वास में फंसे परिवारजन

जिसके बाद युवक की हालत देखकर कुछ लोगों ने परिवार वालों को बताया कि सांप काटने पर व्यक्ति को गंगा के बहते जल में रखने पर सारा जहर उतर जाता है। युवक के परिवार वालों ने इसे युवक के शरीर को गंगा के पुल में बांधकर नदी में लटका दिया। और दोबारा जीवित न होने पर लटका दिया।

मृत शरीर को 2 दिनों तक गंगा में लटकाया

आपको बता दें कि 20 साल के इस युवक का नाम मोहित था,जो बीकॉम का छात्र था। परिवार में मोहित मौत से कोहराम मचा हुआ है। वह 26 अप्रैल को वोट करने के बाद खेत पर काम करने गया था। जहां सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। लेकिन, परिवार वालों ने अंधविश्वास में आकर युवक के मृत शरीर को बांधकर दो दिनों तक लटका कर रखा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited