सांप ने युवक को काटा, परिवार ने जिंदा होने की आस में गंगा में लटकाया; हैरान कर देगा मामला

बुलंदशहर में सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने की वजाय उसे गंगा में के पुल में बांधकर दो दिनों तक लटकाए रखा- आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

अंधविश्वास में डूबे परिवार ने दो दिनों तक शव को लटका कर रखा

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। लेकिन, इनके परिवार वालों का अंधविश्वास तो देखिए कि युवक के मरने के बाद भी शव को दो दिनों तक गंगा में लटका कर रखा। अंधविश्वास में फंसे इन लोगों ने सारी हदें पार कर दी। दरअसल, उनको किसी ने बताया कि ऐसा करने से सांप का जहर उतर जाएगा। लेकिन, जब दो दिनों तक शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उसी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

सांप काटने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक मामला युवक थाना अनुपशहर के गांव जयरामपुर कुदेना के का रहने वाला था। वह 26 अप्रैल को 20 साल का युवक मतदान के करने के बाद खेत पर गया था। जहां सांप ने उसे काट लिया। जब परिवार वालों को इसके बारे में पता चला तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए। आराम न मिलने उसे झाड़-फूंक के लिए बायगीरों के पास ले जाया गया। लेकिन, उसकी हालत और बिगड़ रही थी।

End Of Feed