UP का ये जिला 'काला नमक' धान का बनता जा रहा गढ़, कम लागत में मोटी कमाई कर रहे किसान

यूपी के सोनभद्र में काला नमक धान की पैदावार किसानों को मालामाल कर रही है। ज्यादातर किसान आर्गेनिक खेती कर ये कमाल कर रहे हैं।

'काला नमक' चावल

सोनभद्र: काला नमक धान की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। कम लागत में ज्यादा पैदावार से किसान बेहद उत्साहित हैं। जिले में काला नमक धान की ऑर्गेनिक खेती किसानों को तरक्की की ओर ले जा रही है। कई किसान इस तकनीकि का लाभ उठा रहे हैं। जिले का कृषि विभाग भी किसानों को इस उन्नत धान की खेती में पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। किसानों का कहना है कि इसमें प्रति हेक्टेयर कम पैदावार होती है, लेकिन काला नमक चावल की मांग अधिक होने से उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में चालिस से पच्चीस किसान काला नमक धान की खेती कर रहे हैं। ये आम धान की खेती की अपेक्षा अधिक मुनाफा देता है। ऐसे में किसान सोनभद्र कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेकर और कृषि विभाग की देखरेख में अच्छी कमाई कर रहे हैं।
संबंधित खबरें

120 रुपये प्रति किलो बिकता है काला नमक चावल

संबंधित खबरें
किसानों का कहना है कि उनकी खेती में खाद और कीटनाशक का उपयोग नहीं किया जाता है। फिर भी उन्हें प्रति बीघा छह क्विंटल काला नमक धान और चार क्विंटल काला नमक चावल आसानी से मिल जाता है। काला नमक चावल 120 रुपये प्रति किलो तक बिकता है। उन्हें 48 हजार रुपये प्रति बीघा का दाम मिलता है। अगर लागत को निकाल दिया जाए तो उन्हें फिर भी 30 हजार रुपये का मुनाफा मिलता है। यह खेती सामान्य धान की फसल की अपेक्षा ज्यादा फलदायक साबित हो रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed