मैनपुरी में सपा नेता के रिसॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन, तालाब की जमीन पर बने होने के कारण हुआ ध्वस्त

मैनपुरी जिला प्रशासन ने सपा नेता और करहल नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध रिसॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जिले के तमाम बड़े अफसर व पुलिस और पीएसी बल मौजूद रही। बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन पर यह रिसॉर्ट बना हुआ था।

मैनपुरी में बुलडोजर एक्शन (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • सपा नेता अब्दुल नईम का रिसॉर्ट बुलडोजर से ध्वस्त
  • अवैध रूप से बना था रिजॉर्ट
  • ध्वस्तीकरण के समय भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात
Bulldozer Action in Mainpuri: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और करहल नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध रिसॉर्ट को मैनपुरी जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट सरकारी तालाब की जमीन पर बना था। जिसका ध्वस्तीकरण रविवार को जिले के तमाम बड़े अफसरों व पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में किया गया। भारी पुलिस और पीएसी बल के तैनात होने की वजह से आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा रहा।

अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर था रिसॉर्ट

करहल कस्बे के मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी में चेयरमैन अब्दुल नईम का एक आलीशान रिसॉर्ट तालाब की जमीन पर बना था। बीते साल करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने सीएम योगी से मिलकर इसकी शिकायत की थी। सीएम योगी ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। डीएम करहल ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया। जांच में रिसॉर्ट चेयनमैन अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर होने की बात सामने आई, जिसकी सुनवाई तहसीलदार करहल की कोर्ट में हुई। तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई पर तथ्य सही पाए गए। 2 सितंबर 2023 को तहसीलदार ने कोर्ट में रिसॉर्ट को अवैध मानते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया।
End Of Feed