Mirzapur News: सपा नेता सोहन यादव की गला रेंतकर हत्या, घर पर सोते समय वारदात को दिया अंजाम

मिर्जापुर में सपा नेता सोहन यादव की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

सपा नेता की हत्या (सांकेतिक फोटो)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सपा नेता की हत्या हो गई है। सपा नेता सोहन यादव को सोते समय धारदार हथियार से गला रेंतकर मौत के घाट उतार दिया गया। सोमवार रात को वे टिन शेड में सो रहे थे, इसी दौरान उनपर हमला हुआ। मंगलवार सुबह उन्हें खून से लथपथ हालत में देख घरवाले अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें

चारा मशीन पर लगा था खून

संबंधित खबरें

सपा नेता सोहन यादव मिर्जापुर में अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव के निवासी हैं। वे सोमवार को गांव में मुन्ना तिवारी के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जहां से वे 11 बजे के करीब वापस अपने घर लौट आए और टिन शेड में सो गए। रात में उनकर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुबह जब घर की महिलाएं पशुओं का चारा लेने के लिए आईं तो उन्होंने चारपाई के नीचे और चारा मशीन पर खून लगा देखा। जिसे देखते ही वे चीख पड़ीं। शोर सुनकर जब घरवाले आए तो उन्होंने सोहन यादव का गला कटा देखा। जिसके बाद उन्हें नरायनपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed