Ram Mandir Inauguration: बाबरी मस्जिद वापसी के लिए अल्लाह से दुआ, राम मंदिर उद्घाटन पर क्या बोल गए सपा सांसद डॉ. बर्क

कथित बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर के निर्माण से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क खुश नहीं हैं। लिहाजा, उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन पर शामिल नहीं होने का फैसला करते हुए उस दिन अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआ करेंगे।

SP MP Shafiqur Rahman

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: राम मंदिर के उद्घाटन के महज कुछ दिन शेष हैं। 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस खास मौके पर देश दुनिया के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पधारेंगे। इस दौरान खुद पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े नेता रामनगरी में मौजूद रहेंगे। हालांकि, इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हैं। इस उद्घाटन से समाजवादी पार्टी से संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क खुश नहीं हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन पर वे किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे, बल्कि उद्घाटन वाले दिन वह अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआ करेंगे। इतना ही नहीं सपा सांसद ने कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए फैसले को गलत बताया है।

कोर्ट ने छीनी मस्जिद-बर्क

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कहा कि वह किसी भी कीमत पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते। वहां पर हमारी मस्जिद थी, जिसे खत्म कर दिया गया। उसको जबरदस्ती ताकत के बल पर नामो निशान मिटा दिया गया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में उसका मुकदमा भी गया, लेकिन इसका फैसला भी हमारी उम्मीद के खिलाफ आया और वहां पर मंदिर बनने का आदेश हो गया। उन्होंने कहा कि हमारी मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनाया जा रहा है। यह कानून के खिलाफ है इंसानियत के खिलाफ है।

मस्जिद के लिए अल्लाह से दुआ

सपा सांसद ने कहा कि दुनिया में सभी धर्म को मानने वाले लोग हैं, लेकिन इस तरह से मस्जिद को तोड़कर और उसे खत्म कर मंदिर बनाया जाए यह इंसानियत के खिलाफ है, धर्म के भी खिलाफ है। यह देश के संविधान के भी खिलाफ है। सपा सांसद ने कोर्ट के फैसले पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब फैसला ही गलत होने लगे तो उसका कोई इलाज नहीं हो सकता। कहा कि पूरी ताकत के साथ इस पर कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में हम कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे, बल्कि उस दिन अल्लाह से दुआ करेंगे कि हमसे बाबरी मस्जिद छीन ली गई है, उसे वापस दे दिया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited