Ram Mandir Inauguration: बाबरी मस्जिद वापसी के लिए अल्लाह से दुआ, राम मंदिर उद्घाटन पर क्या बोल गए सपा सांसद डॉ. बर्क

कथित बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर के निर्माण से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क खुश नहीं हैं। लिहाजा, उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन पर शामिल नहीं होने का फैसला करते हुए उस दिन अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआ करेंगे।

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: राम मंदिर के उद्घाटन के महज कुछ दिन शेष हैं। 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस खास मौके पर देश दुनिया के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पधारेंगे। इस दौरान खुद पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े नेता रामनगरी में मौजूद रहेंगे। हालांकि, इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हैं। इस उद्घाटन से समाजवादी पार्टी से संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क खुश नहीं हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन पर वे किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे, बल्कि उद्घाटन वाले दिन वह अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआ करेंगे। इतना ही नहीं सपा सांसद ने कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए फैसले को गलत बताया है।

संबंधित खबरें

कोर्ट ने छीनी मस्जिद-बर्क

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कहा कि वह किसी भी कीमत पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते। वहां पर हमारी मस्जिद थी, जिसे खत्म कर दिया गया। उसको जबरदस्ती ताकत के बल पर नामो निशान मिटा दिया गया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में उसका मुकदमा भी गया, लेकिन इसका फैसला भी हमारी उम्मीद के खिलाफ आया और वहां पर मंदिर बनने का आदेश हो गया। उन्होंने कहा कि हमारी मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनाया जा रहा है। यह कानून के खिलाफ है इंसानियत के खिलाफ है।

संबंधित खबरें

मस्जिद के लिए अल्लाह से दुआ

संबंधित खबरें
End Of Feed